वेस्टइंडीज ने सेंट किट्स में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ-ल्युइस नियम से 7 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया। बारिश आने की वजह से मेजबान टीम के सामने 11 ओवर में 91 रन का लक्ष्य रखा गया जिसे उन्होंने 9.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आंद्रे रसेल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (35* रन, 1 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। महज 5 रन के स्कोर पर ही बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। तमीम इकबाल और सौम्य सरकार अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद लिटन दास (24 रन, 21 गेंद, 3 चौके) और कप्तान शाकिब अल हसन (19 रन, 10 गेंद, 4 चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन इसी स्कोर पर लिटन दास और शाकिब के लगातार आउट होने के बाद एक बार फिर से बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। आखिर में महमदुल्लाह ने 27 गेंद पर 35 रन बनाकर पारी को गति प्रदान करने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। केसरिक विलियम्स ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की पारी के बाद बारिश आ गई जिसकी वजह से वेस्टइंडीज के सामने 11 ओवर में 91 रनों का लक्ष्य रखा गया। हालांकि मेजबान टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 10 रन तक 2 विकेट गिर गए, यहां से बांग्लादेश को वापसी की उम्मीद नजर आने लगी लेकिन आंद्रे रसेल (35 रन, 21 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) और मार्लोन सैमुअल्स (26 रन, 13 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने उपयोगी पारियां खेल टीम को जीत दिला दी। रोमेन पावेल 9 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। संक्षिप्त स्कोर बांग्लादेश : 143/9 (महमदुल्लाह 35, केसरिक विलियम्स 28/4) वेस्टइंडीज: 93/3 (आंद्रे रसेल 35*, मार्लोन सैमुअल्स 26*, मुस्तफिजुर रहमान 18/2)