टी20 अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड XI को हराया, सैमुएल बद्री ने लिए तीन विकेट

आईसीसी एकेडमी, दुबई में खेले गए टी20 अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज ने यूएई की एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड XI की टीम को 22 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ 23 सितम्बर से शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज की तैयारियों के लिए वेस्टइंडीज ने ये अभ्यास मैच खेला। तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय के अलावा यूएई में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और तीन टेस्ट मैचों की भी श्रृंखला खेली जाएगी। आज के मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत के खिलाफ पिछले महीने हुए पहले टी20 में शतक लगाने वाले एविन लुईस सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। पांचवें ओवर में आंद्रे फ्लेचर भी 17 रन बनाकर चलते बने। चैडविक वॉल्टन ने भी सिर्फ एक रन बनाया। जॉनसन चार्ल्स ने 42 रन बनाकर टीम को संभाला। 11वें ओवर में जब वो आउट हुए तो टीम का स्कोर सिर्फ 74 था और 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद रोवमन पॉवेल और निकोलस पूरण ने 52 रन जोड़े। पॉवेल ने 38 और पूरण ने सिर्फ 23 गेंदों में 47 रन बनाये। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 166/7 का स्कोर खड़ा किया। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड XI की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी यूएई के ही थे और अनुभवी मोहम्मद नावीद और अहमद रज़ा ने 3-3 विकेट लिए। कादीर अहमद को भी एक सफलता मिली। लक्ष्य के जवाब में एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड XI के पहले दो विकेट सिर्फ 19 रन पर ही गिर गए। यहाँ से मोहम्मद कासिम ने शैमन अनवर के साथ 73 रन जोड़े और वेस्टइंडीज के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा था। इस समय एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड XI को जीत के लिए 46 गेंदों में 75 रनों ककी जरूरत थी और उनके पास 8 विकेट बचे थे। लेकिन एक ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर सुनील नारेन ने दो विकेट लेकर विपक्षी टीम का स्कोर 92/4 कर दिया। कासिम भी थोड़ी देर बाद सैमुएल बद्री की गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए। अनवर ने 31 रन बनाये। अंत ने श्रीकुमार ने कप्तान अमजद जावेद के साथ 33 रन जोड़े लेकिन टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट सैमुएल बद्री ने लिए। सुनील नारेन ने 2, जेरोम टेलर ने एक विकेट लिया और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड XI ने 20 ओवरों में 144/6 का स्कोर बनाया। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 166/6 (पूरण 47, अहमद रज़ा, मोहम्मद नावीद 3/20) एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड XI: 144/6 (कासिम 46, बद्री 3/20)

Edited by Staff Editor