लॉर्ड्स में खेले गए अंतरराष्ट्रीय टी20 चैरिटी मुकाबले में विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व एकादश को 72 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज में आये चक्रवाती तूफानों से हुई तबाही के बाद पीड़ितों के लिए खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आईसीसी विश्व एकादश सिर्फ 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लेविस को उनकी 58 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आईसीसी विश्व एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन एविन लेविस ने क्रिस गेल के साथ 75 रन जोड़े। लेविस ने सिर्फ 26 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाये। गेल ने हालाँकि धीमी पारी खेली और 28 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया। स्कोर को फिर से तेज़ी दी मार्लन सैमुएल्स ने और उन्होंने सिफ 22 गेंदों में 2 चौके और चार छक्के की मदद से 43 रन बना दिए। आंद्रे फ्लेचर (9) फ्लॉप रहे, लेकिन दिनेश रामदीन (25 गेंद 44*) ने आंद्रे रसेल (10 गेंद 21*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। आईसीसी विश्व एकादश की तरफ से राशिद खान ने दो विकेट लिए, लेकिन चार ओवर में उन्होंने 48 रन भी दे डाले। अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विश्व एकादश के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी एक विकेट लिया। इसके अलावा शोएब मलिक को एक भी एक सफलता मिली। बड़े लक्ष्य के जवाब में आईसीसी विश्व एकादश की शुरुआत बेहद खराब रही और चार ओवर तक स्कोर 16/4 हो चुका था। तमीम इकबाल (2), ल्युक रोंकी (0), दिनेश कार्तिक (0) और सैम बिलिंग्स (4) फ्लॉप रहे। इसके बाद थिसारा परेरा ने शोएब मलिक (12) के साथ मिलकर टीम को संभाला, लेकिन 45 के स्कोर पर मलिक आउट हो गए। परेरा ने शाहिद अफरीदी (11) के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 37 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन बनाये, लेकिन ये सिर्फ हार का अंतर कम कर सके। 16.4 ओवर में आईसीसी विश्व एकादश सिर्फ 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। फील्डिंग करते वक़्त चोटिल होने के कारण टायमल मिल्स बल्लेबाजी करने नहीं आये। वेस्टइंडीज की तरफ से केसरिक विलियम्स ने 42 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा सैमुएल बद्री ने अपने तीन ओवर में सिर्फ चार रन देकर दो और आंद्रे रसेल ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। कार्लोस ब्रैथवेट और कीमो पॉल को भी एक-एक सफलता हाथ लगी। आईसीसी विश्व एकादश की तरफ से नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिचाने ने अपना डेब्यू भी किया। शाहिद अफरीदी को आखिरकार विदाई मैच खेलने का मौका मिला और लॉर्ड्स के दर्शकों ने जबरदस्त अभिवादन के साथ उनको शानदार विदाई दी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 199/4 (एविन लेविस 58, दिनेश रामदीन 44*, राशिद खान 2/48) आईसीसी विश्व एकादश: 127 (थिसारा परेरा 61, केसरिक विलियम्स 3/42, सैमुएल बद्री 2/4)