एंटिगा में खेले गए चौथे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज ने भारत को एक कम स्कोर वाले मुकाबले में 11 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज के 189/9 के जवाब में भारतीय टीम 50वें ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने 27 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पांच मैचों की सीरीज में भारत फ़िलहाल 2-1 से आगे है और आखिरी मैच 6 जुलाई को किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। शुरुआत के पांच बल्लेबाजों ने 20 या उससे ज्यादा रनों का योगदान दिया और एक समय मेजबान टीम का स्कोर 154/4 था, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 50 ओवरों में 189/9 के स्कोर पर ही रोक दिया। उमेश यादव और हार्दिक पांड्या 3-3 एवं कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद शमी नें 2015 विश्व कप के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेला, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 35-35 रन एविन लुईस और काइल होप ने बनाये। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन (5), विराट कोहली (3) और युवराज की जगह टीम में शामिल किये गये दिनेश कार्तिक (2) फ्लॉप रहे। अजिंक्य रहाणे (61) ने लगातार चौथे मैच में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया और चौथे विकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ 54 रन जोड़कर टीम को संभाला। हालांकि दूसरी तरफ धोनी एक बेहद धीमी पारी खेल रहे थे और उन्होंने 108 गेंदों पर अपना 64वां अर्धशतक पूरा किया। ये धोनी का एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे धीमा और भारत की तरफ से किसी भी बल्लेबाज का दूसरा सबसे धीमा (रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम) अर्धशतक था। केदार जाधव ने 10 और हार्दिक पांड्या ने 20 रनों का योगदान दिया था। 47 ओवर में जब भारत का स्कोर 171/6 था, तब जीत एकदम पक्की लग रही थी। वहीं से जेसन होल्डर ने रविन्द्र जडेजा (11) को आउट करके मैच का पासा पलट दिया। 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी (114 गेंद, 54 रन) भी केसरिक विलियम्स की गेंद पर आउट हो गए और मैच एकदम से भारत के हाथों से छूट गया। आखिरी ओवर में होल्डर ने 2 और विकेट लेकर भारत की पारी को 178 रनों पर समाप्त किया और 27 रन देकर पारी में 5 विकेट लिए। अल्जारी जोसफ ने भी 2 विकेट लिए। केसरिक विलियम्स ने धोनी का महत्वपूर्ण विकेट लिया और एश्ली नर्स को भी एक सफलता हाथ लगी। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 189/9 (एविन लुईस, काइल होप 35, उमेश यादव 3/36, हार्दिक पांड्या 3/40) भारत: 178 (रहाणे 61, धोनी 54, होल्डर 5/27)