एविन लेविस के बेहतरीन शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने एकमात्र टी20 में भारत को 9 विकेट से बुरी तरह हराया

जमैका में खेले गए एकमात्र टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। एविन लेविस ने 125 रनों की शानदार पारी खेली और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने दूसरे शतक (दोनों भारत के खिलाफ) की मदद से टीम को 19वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारत ने 190/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। एकदिवसीय सीरीज में जीतने के बाद ये हार भारत के लिए बड़ा झटका है। गौरतलब है कि भारत ने टी20 में वेस्टइंडीज को आखिरी बार 2014 वर्ल्ड टी20 में हराया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और क्रिस गेल की टीम में वापसी हुई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने भारत के लिया अपना टी20 डेब्यू किया। विराट कोहली (39) और शिखर धवन (23) ने टीम को 64 रनों की शुरुआत दी, लेकिन छठे ओवर में दोनों आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पन्त (38) ने दिनेश कार्तिक (48) के साथ 86 रन जोड़े और भारत एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था। हालांकि वेस्टइंडीज ने आखिरी पांच ओवरों में वापसी की और भारत का आखिरी स्कोर 190/6 रहा। जडेजा ने 13 और अश्विन ने 11 रनों का योगदान दिया। जेरोम टेलर और केसरिक विलियम्स ने 2-2 और मार्लन सैमुएल्स ने 1 विकेट लिया। जवाब में एविन लेविस ने शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और पहले विकेट के लिए गेल के साथ उन्होंने 82 रन जोड़े, जिसमें गेल का योगदान सिर्फ 18 रनों का था। उसके बाद लेविस ने सैमुएल्स के साथ 112 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और टीम को जीत तक पहुंचाया। लेविस ने सिर्फ 62 गेंदों में 6 चुके और 12 छक्कों की मदद से 125 रनों की बेमिसाल पारी खेली। टी20 लक्ष्य का पीछा करते हुए ये किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। सैमुएल्स 36 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और सिर्फ कुलदीप यादव ही अपने डेब्यू में 1 विकेट ले पाए। स्कोरकार्ड: भारत: 190/6 (कार्तिक 48, कोहली 39) वेस्टइंडीज: 194/1 (लेविस 125*, सैमुएल्स 36*)

Edited by Staff Editor