वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले एकदिवसीय में पाकिस्तान को हराया

प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में खेले गए पहले एकदिवसीय में वेस्टइंडीज ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान के 308/5 के जवाब में वेस्टइंडीज ने 49 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया और ये दूसरी पारी में जीत हासिल करते हुए वेस्टइंडीज का सबसे बड़ा स्कोर है। मैन ऑफ़ द मैच जेसन मोहम्मद ने 58 गेंदों में 91 रनों की धुआंधार पारी खेली और एश्ली नर्स के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। मेहमान टीम की शुरुआत शानदार रही और कामरान अकमल (47) ने पहले विकेट के लिए अहमद शहजाद (67) के साथ 85 रन जोड़े। मोहम्मद हफीज ने भी 88 रनों की बढ़िया पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए अहमद शहजाद के साथ 64 रन जोड़ने के बाद उन्होंने शोएब मलिक (53) के साथ चौथे विकेट के लिए तेज़ 89 रन जोड़े। बाबर आज़म ने 13 रन बनाये। अंत में कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने 20 रनों की तेज़ पारी खेली और पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 308 रन बनाये। वेस्टइंडीज के लिए एश्ली नर्स ने 4 और कप्तान जेसन होल्डर ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में चैडविक वॉल्टन (7) तो जल्दी आउट हो गए, लेकिन एविन लुईस (47) ने दूसरे विकेट के लिए किरन पॉवेल (61) के साथ 68 रन जोड़े। 34वें ओवर में 158 के स्कोर पर वेस्टइंडीज के 4 विकेट गिर चुके थे और यहाँ से जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन जेसन मोहम्मद के इरादे कुछ और थे। उन्होंने पहले जोनाथन कार्टर (14) के साथ धुआंधार 70 रन जोड़े। 45वें ओवर में जब जेसन होल्डर 11 रन बनाकर आउट हुए, तब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 33 गेंदों में 50 रनों की जरूरत थी। यहाँ से मोहम्मद ने नर्स (15 गेंद 34 रन) के साथ 50 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई और टीम को 1 ओवर रहते ही ऐतिहासिक जीत दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और शादाब खान ने 2-2 और मोहम्मद हफीज एवं वहब रियाज़ ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय 9 अप्रैल को खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 308/5 (हफीज 88, शहजाद 67, मलिक 53, नर्स 4/62) वेस्टइंडीज: 309/6 (जेसन मोहम्मद 91*, किरन पॉवेल 61)