आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर में सुपर सिक्स मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बारिश से प्रभावित मैच में स्कॉटलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही 2019 में होने वाले विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज ने क्वालीफाई कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम उनपचासवें ओवर की चौथी गेंद तक 198 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने तैतीसवें ओवर तक 5 विकेट पर 125 रन बनाए तभी बारिश शुरू हो गई और मुकाबला आगे नहीं हो पाया तथा वेस्टइंडीज को विजेता घोषित कर दिया गया। स्कॉटलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी तथा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और शाई होप दोनों को शून्य पर आउट कर उनके गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की। इसके बाद एविन लेविस (66) और मार्लन सैमुएल्स (51) ने तीसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इस साझेदारी के टूटने के बाद निचले क्रम से सिर्फ क्रैग ब्रैथवेट ने 24 रन बनाए, उनके अलावा सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे और पूरी वेस्टइंडीज की टीम 48।4 ओवर में 198 रन बनाकर आउट हो गई। स्कॉटलैंड के लिए शरीफ और व्हील ने 3-3 सफलताएं अर्जित की। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही। उनके भी शुरूआती तीन विकेट 25 रन पर गिर गए। वहां से मैक्लियॉड (21) और बेरिंगटन (33) ने स्कोर को 67 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद जॉर्ज मुनसे ने भी 32 रनों की प्रभावी पारी खेल स्कोर चलाए रखा तथा जीत की उम्मीदों को भी बरकरार रखा। 35.2 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 125 रन था तथा बचे हुए 14.4 ओवर में 74 रन चाहिए थे तभी बारिश आ गई। खेल रोके जाने पर डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक़ स्कॉटलैंड की टीम महज 5 रन से वेस्टइंडीज से पीछे थी। बारिश नहीं रुकने पर वेस्टइंडीज को 5 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। इस तरह 2019 विश्वकप में दुर्भाग्य से स्कॉटलैंड की टीम बाहर हो गई और एक बड़ा उलटफेर होने से रह गया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर के फाइनल में भी पहुंच गया। टूर्नामेंट में 22 मार्च को यूएई का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा। जिम्बाब्वे भी जीतने पर क्वालीफाई कर जाएगा। संक्षिप्त स्कोर वेस्टइंडीज: 198/10 स्कॉटलैंड: 125/5 डकवर्थ लुईस नियम