वेस्टइंडीज़ में खेली जा रही ट्राई सीरीज के पहले मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से मात दी। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 188 रनों के भीतर ही ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से बल्लेबाज राइली रूसो ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से सुनील नरेन ने लाजवाब बॉलिंग करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। नरेन को अपनी शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। हाशिम अमला और क्विंटन डीकॉक की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका को पहला झटका डीकॉक के रूप में लगा, वो 30 रन बनाकर कार्लोस ब्रैथवेट का शिकार बने। मैच के अगले ही ओवर में हाशिम अमला(20) सुनील नरेन की बॉल पर एलबीडब्लू आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए राइली रूसो और एबी डीविलियर्स ने शानदार साझेदारी की। एबी डीविलियर्स (31) के रूप में साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। उसके बाद राइली रूसो ने जेपी डुमिनी के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को आगे बढाया। शानदार बल्लेबाजी कर रहे राइली रूसो 61 रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार बने। उसके बाद जो मानो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एक-एक कर आते और जाते रहे। देखते ही देखती पूरी अफ्रीकी टीम 47वें ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओऱ से स्पिनर सुनील नरेन ने 27 रन देकर 6 अफ्रीकी बल्लेबाजों का पैवेलियन का रास्ता दिखाया। 189 रनों के मामूली लक्ष्या का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। वेस्टइंडीज ने अपने शुरुआती 4 बल्लेबाजों को महज 76 रन के स्कोर पर ही गवा दिया। डैरेन ब्रावो और काइरोन पोलार्ड की जोड़ी ने वेस्टइंडीज को संकट से निकाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। डैरेन ब्रावो 30 रन बनाकर आउट हुए, उस समय वेस्टइंडीज टीम मजबूती स्थिति में थी। काइरोन पोलार्ड ने शानदार 60 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। साउथ अफ्रीका की ओऱ से एऱोन फैंगीसो ने 3 और इमरान ताहिर ने 2 विकेट झटके। मैच में शानदार 6 विकेट लेने वाले सुनील नरेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।