ZIMvWI, पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 117 रनों से हराया

बुलावायो में जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेले जा रहे पहले टेस्ट को वेस्टइंडीज ने 117 रनों से जीतकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 434 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 316 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले देवेन्द्र बिशू ने वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए।

इससे पहले वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सुबह के पहले सत्र में ही समाप्त हो गई। 369 रन पर रोच आउट हुए और कुछ समय बाद अंतिम विकेट गिरने के बाद पूरी टीम 373 रन बनाकर आउट हो गई। जिम्बाब्वे को 434 रन का लक्ष्य मिला और उन्होंने इसका पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। हेमिल्टन मसाकाद्जा (57) और सोलोमन मीरे (47) ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। इसके बाद इन दोनों के विकेट गिर गए। टीम में काफी समय बाद वापस आकर खेलने वाले ब्रेंडन टेलर ने 73 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इसके बाद जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक नहीं टिक पाया और देवेन्द्र बिशू की फिरकी में फंसते गए और पूरी टीम 316 रन पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने 117 रनों से जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त इस सीरीज में बना ली।

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 219 रन बनाए थे तथा जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम मात्र 159 रन बनाकर सिमट गई थी।

संक्षिप्त स्कोर

वेस्टइंडीज: 219/10, 373/10

जिम्बाब्वे: 159/10, 316/10