वेस्टइंडीज की प्रमुख खिलाड़ी चिडियन नेशन (Chedean Nation) घुटने की समस्या के कारण दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2023) के शेष मुकाबलों से बाहर हो गई हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए दो मैचों में शिरकत की थी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में नाबाद नौ रनों का योगदान दिया था, वहीं भारत के खिलाफ 21 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालाँकि, उनकी टीम को दोनों ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था।
वेस्टइंडीज ने नेशन की रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्रिटनी कूपर को शामिल किया है। हालाँकि उन्हें हालिया समय में वेस्टइंडीज ने ज्यादा मौके नहीं दिए हैं लेकिन एक बार फिर से वह अपना प्रभाव छोड़ने का प्रयास करेंगी। नेशन की रिप्लेसमेंट के तौर पर कूपर को शामिल किये जाने की मंजूरी आईसीसी ने भी दे दी है।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने शुक्रवार को कूपर रिप्लेसमेंट के रूप में मंजूरी दे दी जिसमें क्रिस टेटली (अध्यक्ष, आईसीसी प्रतियोगिता प्रमुख), रसेल एडम्स (टूर्नामेंट निदेशक), स्नेहल प्रधान (आईसीसी महिला क्रिकेट मैनेजर), माइक गज्जर (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका प्रतिनिधि), इयान बिशप और लीजा स्टालेकर (दोनों स्वतंत्र) शामिल हैं।
अक्टूबर 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से 33 वर्षीय कूपर ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 49 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह भारत में 2016 में वेस्टइंडीज की खिताबी जीत का एक अभिन्न हिस्सा थीं, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 61 रन बनाए थे, इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में विजयी रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप बी में है। तीन मैचों में एक जीत और दो हार के बाद, उसके चार अंक हैं और अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए उसे अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को हराना ही होगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल, आलिया एलेन, शामिलिया कॉनेल, एफी फ्लेचर, शाबिका गजनबी, चिनेल हेनरी, त्रिशन होल्डर, जायदा जेम्स, देनाबा जोसेफ, ब्रिटनी कूपर, करिश्मा रामहैरक, शकीरा सेलमन, स्टेफनी टेलर और रशादा विलियम्स।