ट्राई सीरीज़: मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

वेस्टइंडीज़ में जारी ट्राई सीरीज़ के पांचवें मैच में मेजबान वेस्टइंडीज का सामना मेहमान ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। इस मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। वेस्टइंडीज की ओर से 92 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले मार्लन सैमुअल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज की ये सीरीज में दूसरी जीत जबकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी हार है। सैंट कीट्स के वॉर्नर पार्क में मेजबान वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। जेसन होल्डर ने अपने फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही ओवर में एरोन फिंच का शिकार किया। फिंच बगैर रन बनाए आउट हुए। उसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 170 रन की पार्टनरशिप की। स्टीव स्मिथ 74 रन बनाकर ब्रैथवेट का शिकार बने। उस्मान ख्वाजा काफी दुर्भाग्यशाली रहे औऱ 98 रन पर रन आउट हो गए। जॉर्ज बैली के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर, पोलार्ड और कार्लोस ब्रैथवेट ने 2-2 विकेट चटकाए। 266 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को जॉनसन चार्ल्स और आंद्रे फ्लेचर ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 9.5 ओवर में 74 रन ठोके। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए दोनों ही ओपनरों को पैवेलियन भेज दिया। जॉनसन चार्ल्स 48 और आंद्रे फ्लेचर 27 रन बनाकर आउट हुए। डैरेन ब्रावो औऱ मार्लन सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज की पारी को मजबूती प्रदान की। ब्रावो 39 रन बनाकर जैम्पा की बॉल पर आउट हुए। मार्लन सैमुअल्स ने अपनी ताबडतोड बैटिंग करना जारी रखा। जब टीम का स्कोर 240 रन था, तब वो 92 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। वेस्टइंडीज की टीम ने 26 बॉल शेष रहते हुए मैच को 4 विकेट से जीता। सैमुअल्स को उनकी 8 चौकों और 4 छक्के की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस हार के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है, जबकि वेस्टइंडीज दूसरे औऱ साउथ अफ्रीका आखिरी नंबर पर है।