होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज की पहली टेस्ट जीत, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

Pakistan v West Indies - 3rd Test: Day Four

वेस्टइंडीज ने गुरुवार को तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह जेसन होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज की पहली टेस्ट जीत है जबकि 2007 के बाद विंडीज ने पहली बार अपने से बेहतर रैंक वाली टीम को टेस्ट में हराया। हालांकि पाकिस्तान ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में (142* और 60*) शानदार बल्लेबाजी करने वाले क्रैग ब्रैथवेट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में कुल 21 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर यासिर शाह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वेस्टइंडीज को अंतिम दिन जीत के लिए 39 रन की जरुरत थी, जबकि उसके पांच विकेट शेष थे। क्रैग ब्रैथवेट 44 और शेन डॉरिच 36 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों ने पांचवें दिन टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और पहले ही सत्र में वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। ब्रैथवेट और डॉरिच 60-60 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रैथवेट ने 109 गेंदों में 6 चौको की मदद से 60 रन बनाए। डॉरिच ने 87 गेंदों में 7 चौके व एक छक्के की बदौलत अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने तीन जबकि वहाब रियाज ने दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने 2000 के बाद से देश के बाहर केवल तीन टेस्ट जीते, जिसमें यह टेस्ट शामिल है। 76 टेस्ट में से वेस्टइंडीज को 56 टेस्ट में शिकस्त झेलना पड़ी। वेस्टइंडीज ने आखिरी टेस्ट जीत पिछले साल मई में इंग्लैंड को ब्रिजटाउन में 5 विकेट से हराकर हासिल की थी। क्रैग ब्रैथवेट ने दोनों पारियों में नाबाद पारियां खेली। वह दोनों पारियों में नाबाद रहने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे को छोड़ दिया जाए तो प्रमुख टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज के ओपनर के रूप में अंतिम टेस्ट शतक क्रिस गेल ने सेंचूरियन में जमाया था। इस मैच में क्रैग ब्रैथवेट ने यह उपलब्धि हासिल की। संक्षिप्त स्कोरकार्ड : पाकिस्तान : 281 और 208 वेस्टइंडीज : 337 और 154/5 (43।5 ओवर)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications