ENGvWI: बेन स्टोक्स की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की पहली पारी 123 रनों पर सिमटी

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने स्टंप्स तक पहली पारी में 4 विकेट पर 46 रन बनाए। डेविड मलान और बेन स्टोक्स 13-13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। केमर रोच और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मात्र 123 रन बनाकर सिमट गई। टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए आई मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कार्लोस ब्रेथवेट को 10 रन पर एंडरसन ने चलता किया। इसके बाद इसके बाद काइल होप (0) और शाई हॉप (29) के विकेट भी गिर गए। एक छोर सम्भालने की कोशिश करते हुए पॉवेल ने जरुर 39 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन उन्हें भी बेन स्टोक्स ने चलता किया। शुरू से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी संभल ही नहीं पाई। एक के बाद एक विकेट गिरते हुए अंतिम सेशन में पूरी टीम मात्र 123 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने शानदार कार्य किया। बेन स्टोक्स ने 22 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि एंडरसन और रोलैंड जोन्स ने भी 2-2 शिकार अपने नाम किये। इंग्लैंड की टीम आखिरी सेशन में बल्लेबाजी के लिए आई लेकिन स्थिति उनकी भी वेस्टइंडीज जैसी ही रही। कुक 10 रन बनाकर रोच का शिकार बने। इसके बाद स्टोनमैन, वेस्ले और रूट के विकेट भी जल्दी ही गिर गए। 24 पर चार खिलाड़ी पवेलियन लौटने के बाद स्टोक्स और मलान ने अंत में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर को 46 रन तक ले गए। दूसरे टेस्ट में जिस तरह वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को हराया था, उससे सभी की नजरें तीसरे टेस्ट पर थी लेकिन इस बार मेहमान टीम के इस तरह से आउट हो जाने का किसी ने नहीं सोचा था। बेन स्टोक्स ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए विंडीज के किसी भी बल्लेबाज को खुलने का कोई मौका नहीं दिया। संक्षिप्त स्कोर वेस्टइंडीज पहली पारी: 123/10 (पॉवेल 39, स्टोक्स 22-6) इंग्लैंड पहली पारी: 46/4 (स्टोक्स 13*, मलान 13*, होल्डर 18/2)