वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की करारी हार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। एंडी रॉबर्ट्स ने भारतीय टीम पर घमंडी होने का आरोप लगाया है। रॉबर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के पास काफी ज्यादा घमंड हो गया है और इसी वजह से वो लगातार आईसीसी मुकाबलों में हार रहे हैं।
एंडी रॉबर्ट्स की अगर बात करें तो वो अपने जमाने के काफी खतरनाक तेज गेंदबाज थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कुल मिलाकर 47 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 202 विकेट लिए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों के परफॉर्मेंस से वो काफी नाराज नजर आए और उनकी जमकर आलोचना की। उन्होंने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों पर निशाना साधा।
भारत बाकी टीमों को बहुत छोटा मानता है - एंडी रॉबर्ट्स
मिड-डे से बातचीत के दौरान एंडी रॉबर्ट्स ने कहा "ये भारतीय क्रिकेट का घमंड है जिसकी वजह से आज वो इस पोजिशन में हैं। भारत ने बाकी दुनिया को दरकिनार कर दिया है। भारत को ये फैसला करना होगा कि उनका मेन फोकस किस पर है। टेस्ट क्रिकेट या फिर लिमिटेड क्रिकेट ? टी20 क्रिकेट तो निश्चित तौर पर चलता रहेगा। वहां पर गेंद और बल्ले का कोई कॉन्टेस्ट ही नहीं है।"
एंडी रॉबर्ट्स के मुताबिक उन्हें पहले से ही पता था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय बल्लेबाज धराशायी हो जाएंगे। उन्होंने कहा "मैंने तो कोई भी उम्मीद नहीं लगाई थी। मुझे पता था कि वो धराशायी हो जाएंगे। दोनों ही पारियों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही।"
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुरी तरह हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को खेल के आखिरी दिन 209 रन से हरा दिया। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और इसके साथ ही टीम का आईसीसी टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।