PAK vs WI: दूसरे टेस्ट के आख़िरी दिन पाकिस्तान जीत से 6 विकेट दूर, वेस्टइंडीज़ को चाहिए 285 रन

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच अबु धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 227/2 रनों पर घोषित कर दी और कैरेबियाई टीम के सामने जीत के लिए 456 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 171/4 रन बना लिए हैं। यानी आख़िरी दिन अब पाकिस्तान को जहां जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है तो वेस्टइंडीज़ को 285 रनों की ज़रूरत, फ़िलहाल क्रीज़ पर जर्मेन ब्लैकवुड (41*) और रॉस्टन चेज़ (17*) रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। चौथे दिन 114/1 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान को कप्तान अज़हर अली के तौर पर दूसरा झटका 164 रनों पर लगा, जब 79 रन बनाकर अज़हर को मिगुएल कमिंस ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद असद शफ़ीक़ (58*) और युनिस ख़ान (29*) ने तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए लंच तक पाकिस्तान का स्कोर 227/2 पर पहुंचा दिया था। इसी स्कोर पर पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज़ के सामने जीत के लिए 456 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। दूसरे सत्र में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, 9 रन बनाकर लिओन जॉनसन को यासिर शाह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि तब रही जब कुछ ही देर बाद ख़तरनाक डैरेन ब्रावो (13) को राहत अली ने अपना शिकार बना लिया। चाय तक वेस्टइंडीज़ ने दो विकेट के नुक़सान पर 86 रन बना लिए थे। आख़िरी सत्र एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के नाम रहा, जहां अनुभवी मार्लन सैमुअल्स (23) को यासिर शाह ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया, तो अर्धशतकीय पारी खेलने वाले क्रेग ब्रैथवेट (67) को युवा मोहम्मद नवाज़ ने LBW आउट किया। वेस्टइंडीज़ के 4 विकेट 124 रनों पर गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड और रॉस्टन चेज़ ने चौथे दिन कोई और झटका नहीं लगने दिया। आख़िरी दिन वेस्टइंडीज़ इस मैच को अगर बचा लेती तो किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा, तो वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज़ जल्द से जल्द 6 विकेट लेते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा करने की फ़िराक़ में होंगे। संक्षिप्त स्कोरकार्ड पाकिस्तान 452 और 227/2 घोषित (अज़हर 79, कमिंस 1/26) वेस्टइंडीज़ 224 और 171/4 (ब्रैथवेट 67, यासिर 2/60)