वेस्टइंडीज vs भारत 2016: रवि शास्त्री को कॉमेंट्री टीम में भी नहीं मिली जगह

जुलाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए जा रही है। जहां भारत वेस्टइंडीज के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने वाला है। एक तरफ जहां अनिल कुंबले का भारत के कोच पद का पहला सफर शुरू हो रहा है वहीं दूसरी तरफ पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कोच विवाद को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे शास्त्री इस सीरीज़ के दौरान होने वाली कॉमेंट्री टीम का भी हिस्सा नहीं बन पाये हैं। टेन स्पोर्ट्स के उपाध्यक्ष हेमंत बुच ने वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाली सीरीज़ में हिस्सा लेने वाले कॉमेंटेटरों की सूची को ट्वीटर पर पोस्ट किया है। जिसमें सदी के लिजेंड बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स और सुनील गावस्कर शामिल हैं। एक तरफ जहां गावस्कर लंबे समय से कॉमेंट्री करते चले आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर रिचर्ड्स ने अब तक ज़्यादा कामेंट्री नहीं की है।

इन दो दिग्गजों के अलावा इस कॉमेंट्री टीम में इयान बिशॉप, संजय मांजरेकर, जेफ डूजोन और अजय जाडेजा जैसे भी बड़े नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में भी पहले तीन नाम बेहतरीन आवाज़ के साथ कॉमेंट्री बॉक्स की शान हैं जबकि जाडेजा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज़्यादा कॉमेंट्री नहीं की है। साथ ही साथ हेमंत ने ये भी बताया है कि गावस्कर और रिचर्ड्स इस सीरीज़ के दौरान होने वाले विश्लेषण शो का भी हिस्सा रहेंगे। और इस शो को मांजरेकर होस्ट करने वाले हैं। सीरीज़ 21 जुलाई से शुरू हो रही है जिसका पहला टेस्ट मैच सर विवियन रिचर्ड्स अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, एंटिगुआ में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट सबीना पार्क जमैका में 30 जुलाई से शुरू होगा। तीसरा और चौथा टेस्ट मैच सेंट लूसिया और क्विन्स पार्क ओवल, त्रिनिडाड एंड टोबैगो में 9 अगस्त से 19 अगस्त के बीच खेला जाएगा।