ZIMvWI: वेस्टइंडीज ने पहली पारी में की मजबूत शुरुआत, जिम्बाब्वे से अभी पीछे

बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए हैं। कायरन पॉवेल 43 और नाइट वाचमैन देवेन्द्र बिशू शून्य के रन बनाकर क्रीज पर है। जिम्बाब्वे की पहली पारी 326 रन पर सिमटी, मेहमान टीम अभी पहली पारी के आधार पर 248 रन पीछे है।

इससे पहले कल के स्कोर 4 विकेट पर 169 रन से आगे खेलते हुए जिम्बाब्वे ने शानदार बल्लेबाजी की। मसाकाद्जा ने 147 रन बनाए और उनके साथ सिकंदर रजा ने क्रीज पर टिककर मेहमान गेंदबाजों का सामना करते हुए 80 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होते ही स्कोर 6 विकेट पर 248 रन हो गया। इसके बाद जिम्बाब्वे के किसी भी खिलाड़ी को टिकने का मौका नहीं मिला और एक के बाद एक सभी आउट होते गए और पारी 326 रनों पर समाप्त हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से कीमार रोच ने 3, देवेन्द्र बिशू और गैब्रियल ने 2-2 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में अच्छी शुरुआत की और ब्रेथवेट (32) ने पॉवेल (43*) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इसके बाद दिन के अंतिम 15 मिनट में ब्रेथवेट क्रीमर की गेंद पर मसाकाद्जा द्वारा लपके गए। देवेन्द्र बिशू को नाइट वाचमैन के रूप में भेजा गया और स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 78/1 का स्कोर बनाया

संक्षिप्त स्कोर

जिम्बाब्वे पहली पारी: 326/10 (मसाकाद्जा 147, रोच 44/3)

वेस्टइंडीज पहली पारी: 78/1 (पॉवेल 43*, क्रीमर 31/1)