त्रिकोणीय श्रृंखला की तैयारी में दूसरा अभ्यास मैच भी हारा वेस्टइंडीज

IANS

ब्रिजटाउन, 28 मई (आईएएनएस)। अगले महीने से शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला की तैयारी के मद्देनजर खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में भी वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी है। दूसरे अभ्यास मैच में बारबाडोस एकादश ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से मात दी। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, बुधवार को खेले गए पहले अभ्यास मैच की तरह ही शुक्रवार को यूडब्ल्यूआई केव हिल्स कैम्पस मैदान पर भी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और 45 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन जोनाथन कार्टर ने बनाए। मार्लन सैमुएल्स ने 33 और सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लैचर ने 31 रनों का योगदान दिया। केल मेयर्स ने बारबाडोस की तरफ से आठ ओवरों में 47 रन देकर चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम ने रोकी एरॉन की 49 रनों और शाई होप की 48 रनों की पारियों की बदौलत 43वें ओवर में जीत हासिल की। यह दोनों अभ्यास मैच तीन जून से 26 जून तक चलने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला की तैयारी का हिस्सा हैं। त्रिकोणीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज के अलावा आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी हिस्सा लेंगी। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now