वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान में टी20 सीरीज खेलने से किया इंकार

पाकिस्तान में तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए आने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। टीम के कई बड़े खिलाड़ियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चिंता जताई है और अब यह दौरा आगे खिसकने की खबरें सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे की योजना अगले साल बनाने के लिए कहा है।

पाक बोर्ड के अनुसार दोनों टीमों के समय को ध्यान में रखकर अगले वर्ष सीरीज की रणनीति बनाई जाएगी। अभी रद्द हुए कार्यक्रम पर पाक बोर्ड ने कुछ नहीं कहा है। कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड के अनुसार किरोन पोलार्ड, क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने साफ़ शब्दों में कहा कि सीरीज होने की स्थिति में वे उपलब्ध नहीं रहेंगे।

खिलाड़ियों के अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट खिलाड़ियों के संघ ने भी इस दौरे को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर दी थी। यह तब किया गया जब आईसीसी द्वारा नियुक्त सुरक्षा कम्पनी ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था और स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट उन्हें दी थी।

पाकिस्तान में सुरक्षा व्यस्थाओं को लेकर जांच होने के बाद विशेषज्ञों की रिपोर्ट देने के बाद विश्व एकादश की टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान भेजा गया ता। सितम्बर में लाहौर में यह सभी मैच हुए थे और पाक ने 2-1 से जीत हासिल की थी। इसके बाद श्रीलंका की टीम ने भी वहां एक टी20 खेला है।

विश्व एकादश और श्रीलंकाई टीम के दौरे के बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की चिंता भी सही है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि स्मोग और कोहरे के मौसम की वजह से दौरा रद्द किया गया है और वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी लेकिन आगे इस दौरे के होने का भरोसा भी जताया।

इससे पहले भी वेस्टइंडीज सहित कई टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना किया था। विश्व एकादश में भी कई नामी खिलाड़ी नहीं थे और श्रीलंका की टीम में भी नए खिलाड़ी ही लाहौर गए थे।

Edited by Staff Editor