भारत के खिलाफ होने वाले पांच मैचों के एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा कर दी गई है। जेसन होल्डर 15 सदस्यीय एकदिवसीय और कार्लोस ब्रैथवेट 15 सदस्यीय टी20 टीम के कप्तान होंगे। डैरेन ब्रावो की लगभग दो साल बाद टीम में वापसी हुई है, वहीं किरोन पोलार्ड भी एक साल बाद टीम में लौटे हैं। क्रिस गेल ने भारत और बांग्लादेश दौरे से खुद को बाहर रखा है।
जेसन होल्डर की कप्तानी वाली एकिदवसीय टीम में सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज, ऑलराउंडर फैबियन एलन और तेज़ गेंदबाज ओशाने थॉमस को पहली बार शामिल किया गया है। 15 सदस्यीय टीम में इन चारों के अलावा अनुभवी मार्लन सैमुएल्स, एविन लुइस, सुनील अम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अल्ज़ारी जोसेफ, एश्ली नर्स, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल और केमार रोच को शामिल किया गया है।
कार्लोस ब्रैथवेट की कप्तानी वाली टी20 टीम में डैरेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड के साथ बल्लेबाज शर्फेन रदरफोर्ड, बाएं हाथ के स्पिनर खैरी पिएरे और तेज़ गेंदबाज ओबेड मैकॉय को पहली बार मौका दिया गया है। एकदिवसीय टीम से बाहर रखे गए आंद्रे रसेल और दिनेश रामदीन को टी20 टीम में जगह दी गई है। एकदिवसीय टीम से फैबियन एलन, शिमरोन हेटमायर, एविन लुइस, एश्ली नर्स, कीमो पॉल, ओशाने थॉमस और रोवमन पॉवेल को टी20 टीम में भी जगह दी गई है।
वेस्टइंडीज़ की टीम फ़िलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ खेल रही है और और इसके बाद 21 अक्टूबर से 1 नवंबर तक पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। एकदिवसीय सीरीज के बाद 4 से 11 नवंबर तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम:
जेसन होल्डर (कप्तान), मार्लन सैमुएल्स, एविन लुइस, सुनील अम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अल्ज़ारी जोसेफ, एश्ली नर्स, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, केमार रोच, चंद्रपॉल हेमराज, फैबियन एलन और ओशाने थॉमस।
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम:
कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), डैरेन ब्रावो, किन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, दिनेश रामदीन, शर्फेन रदरफोर्ड, खैरी पिएरे, ओबेड मैकॉय, फैबियन एलन, शिमरोन हेटमायर, एविन लुइस, एश्ली नर्स, कीमो पॉल, ओशाने थॉमस और रोवमन पॉवेल।