न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पहले मेहमान टीम वेस्टइंडीज को झटका लगा है। वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों को चोटिल होने के कारण वनडे और एक ख़िलाड़ी को निजी कारणों से टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है, जिसमें बल्लेबाज मार्लोन सैमुएल्स और गेंदबाज अल्ज़ारी जोसफ को वनडे टीम से बाहर किया गया है। सैमुएल्स को दाएं हाथ की चोट और जोसफ को बैक स्ट्रेन के कारण टीम से बाहर किया गया है। सुनील नरेन निजी कारणों से टी20 सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोहनी पर लगी चोट के कारण सुनील अम्ब्रिस को भी सीरीज से बाहर किया गया और उनके स्थान पर शिमरोन हेटमायर को वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है। चोट के कारण बाहर हुए मार्लोन सैमुएल्स और अल्जारी जोसफ के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल और विकेटकीपर बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन को टीम में जगह दी गई है। शाई होप वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज में सैमुएल्स के स्थान पर टीम में बने रहेंगे। सुनील नरेन के स्थान पर ऑफ स्पिनर एश्ली नर्स को टी20 सीरीज में शामिल किया गया है। चैडविक वॉलटन पहले से ही टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल हैं। न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीमित ओवरों की सीरीज में वनडे सीरीज का पहला वनडे 20 दिसंबर को खेला जाएगा और पहला टी20 मैच 29 दिसंबर को खेला जाएगा। न्यूज़ीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीम : वनडे सीरीज : जेसन होल्डर (कप्तान), जेसन मोहम्मद (उपकप्तान), रोंस्फोर्ड बीटन, शिमरोन हेटमायर, शैल्डन कॉट्रेल, शैनन गैब्रियल, क्रिस गेल, काइल होप, शाई होप (विकेटकीपर), एविन लेविस, निकिता मिलर, एश्ली नर्स, चैडविक वॉल्टन, रोवमन पॉवेल और केसरिक विलियम्स। टी20 सीरीज : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सैमुएल बद्री, रयाद एमरिट, रोंस्फोर्ड बीटन, आंद्रे फ्लेचर, एश्ली नर्स, किरोन पोलार्ड, जेरोम टेलर, जेसन मोहम्मद, क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), चैडविक वॉल्टन, रोवमन पॉवेल और केसरिक विलियम्स।