तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ब्रेथवेट और चेज़ की शानदार बलेबाज़ी के दम पर वेस्टइंडीज़ मज़बूत स्थिति में

सोमवार को शारजाह में पकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरा हुआ। दिन का खेल शुरू होने पर पकिस्तान का स्कोर 255/8 था, किसी तरह पारी को संभालते हुए पाकिस्तानी निचले क्रम के बल्लेबाजों ने स्कोर को 281 तक पहुँचाया। दूसरे दिन अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने मात्र 38 रन पर अपने तीन बहुमूल्य विकेट गवां दिए। वेस्टइंडीज़ की पहली पारी में उनके ऊपर के तीन बल्लेबाज़ एल जॉनसन (1), डैरेन ब्रावो (11), और मार्लोन सैमुएल्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसी के साथ लंच तक बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ का स्कोर 16 ओवरों में 38/3 हो चूका था और क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी क्र रहे थे के ब्रेथवेट और जे ब्लैकवुड। लंच के बाद कैरेबियाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को संभलकर खेलना शुरू किया और और 19वें ओवर में टीम का अर्धशतक पूरा किया। टीम को चौथा झटका ब्लैकवुड के रूप में मैच के 23वें ओवर में 68 रन पर लगा, जब ब्लैकवुड 23 रन बनाकर मोहम्मद आमिर का शिकार हुए। आमिर ने इससे पहले डैरेन ब्रावो का शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता भी दिखाया था। इसी दौरान ब्रेथवेट ने 109 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था। ब्लैकवुड के बाद कैरेबियाई पारी को संभालने आये आर चेज़ जिन्होंने ब्रेथवेट के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। टी तक वेस्टइंडीज़ का स्कोर 46 ओवरों के बाद 141/4 था। चेज़ ने 89 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया तभी आमिर की एक गेंद पर वो युनिस खान को आसन सा कैच थमा बैठे और वेस्टइंडीज़ को 151 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। चेज़ के बाद शेन डॉरिच और ब्रेथवेट ने संभलकर खेलना शुरू किया और टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज़ ने अपना छटा विकेट शेन डॉरिच के रूप में गवांया। डॉरिच 47 रन बनाकर वहाब रियाज़ का शिकार हुए तब वेस्टइंडीज़ का स्कोर 234 रन था। दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज़ का कुल स्कोर 244 रन था और उसके छह विकेट गिर चुके थे। के ब्रेथवेट और जेसन होल्डर क्रीज़ पर जमे हुए थे। ब्रेथवेट 95 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। वेस्टइंडीज़ अभी भी पकिस्तान से 37 रन पीछे है। स्कोरकार्ड : वेस्टइंडीज़ : 244/6 (ब्रेथवेट 95*, आमिर 44/2)