पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच शारजाह में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में कैरिबियाई टीम जीत की ओर बढ़ चुकी है। आखिरी दिन जहाँ वेस्टइंडीज को जीत के लिए सिर्फ 39 रनों की जरूरत हैं, वहीं पाकिस्तान को सीरीज में वाइटवॉश करने के लिए अभी 5 विकेट लेने हैं। 152 के लक्ष्य के सामने हालांकि एक समय वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी लेकिन क्रेग ब्रैथवेट और शेन डाऊरिच ने अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को संभाल लिया। इससे पहले आज चौथे दिन पाकिस्तान ने 87/4 से आगे खेलना शुरू किया। लंच से पहले सरफराज अहमद 42 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें देवेन्द्र बिशू ने आउट किया। लंच के समय पाकिस्तान का स्कोर 159/5 था। लंच के बाद वेस्टइंडीज ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की पारी को 208 रनों पर समाप्त कर दिया। पाकिस्तान टीम के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 33 रनों में गिर गये और यहीं वेस्टइंडीज के मैच जीतने की उम्मीदें बढ़ी। अजहर अली ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाये। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पारी में 5 विकेट लिए। उनके अलावा देवन्द्र बिशू ने 3 विकेट लिए। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रखा। चाय के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 23/0 था लेकिन पाकिस्तान ने चाय के बाद शानदार गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज का स्कोर 67/5 हो गया। यासिर शाह ने तीन और वहाब रियाज़ ने दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज को झटका दिया था। यहाँ से पाकिस्तान के जीत की उम्मीदें बढ़ गई थी लेकिन पहली पारी में शतक लगाने वाले क्रेग ब्रैथवेट ने शेन डाऊरिच के साथ छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़े और मैच एक बार फिर वेस्टइंडीज के पक्ष में चला गया। स्टंप्स के समय ब्रैथवेट 44 और डाऊरिच 36 रन बनाकर खेल रहे थे। अब देखना है कि कल वेस्टइंडीज इस साल अपना पहला टेस्ट जीतने में सफल हो पाती है नहीं? वेस्टइंडीज ने आखिरी टेस्ट जीत पिछले साल मई में इंग्लैंड को ब्रिजटाउन में 5 विकेट से हराकर हासिल की थी। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 281 एवं 208 वेस्टइंडीज: 337 एवं 114/5