वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए क्रिस गेल को 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मैच जमैका में सबीना पार्क में होगा, जो गेल के होमग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है। गेल को लेंडल सिमंस की जगह शामिल किया गया है, जिनका वेस्टइंडीज के लिए प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। सिमंस ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में क्रमशः 6, 17 और 15 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा वेस्टइंडीज के टेस्ट और वन-डे कप्तान जेसन होल्डर को आराम दिया गया है। बता दें कि गेल ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टी20 मैच 2016 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर खेला था। बाएं हाथ के बल्लेबाज फटाफट क्रिकेट में विंडीज टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। उन्होंने 145।49 की स्ट्राइक रेट और 35।32 की औसत से 1519 रन बनाए, जिनमें दो शतक शामिल हैं। हालांकि, धोनी ने सबीना पार्क पर कभी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। क्रिकेट वेस्टइंडीज में चयनकर्ताओं के चेयरमैन कोर्टनी ब्राउनी ने कहा, 'हम टी20 टीम में क्रिस गेल का स्वागत करते हैं। वो इस प्रारूप के धाकड़ बल्लेबाज हैं और हमारी टीम के शीर्ष क्रम में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्हें अपने होमग्राउंड पर खेलने का मौका मिलेगा और क्वालिटी भारत के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करने का मौका होगा।' वेस्टइंडीज की टीम फ़िलहाल भारत के खिलाफ 5 मैचों की वन-डे सीरीज खेलने में व्यस्त है। भारत अभी मौजूदा सीरीज में 2-1 से आगे है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मैच बाकी है, इसके बाद रविवार को एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टी20 टीम इस प्रकार है : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, रोंसफोर्ड बीटन, क्रिस गेल, एविन लेविस, जेसन मोहम्मद, सुनील नरेन, काइरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, मार्लोन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, चाडविक वालटन (विकेटकीपर), केसरिक विलियम्स।