पोलार्ड और दिनेश रामदीन को वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम से बाहर किया गया, त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम की हुई घोषणा

नवम्बर में ज़िम्बाब्वे में होने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा कर दी गई है। वेस्टइंडीज की इस टीम से किरोन पोलार्ड और दिनेश रामदीन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 3-0 की हार के बाद इस त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम में यही दो बदलाव किये गए हैं और इनकी जगह टीम में शाई होप और रोवमान पॉवेल को शामिल किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ पोलार्ड और रामदीन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी जेसन होल्डर के पास ही रहेगी और 15 सदस्यीय टीम में अनुभव के साथ युवा खिलाड़ियों का भी मिश्रण है। होल्डर के अलावा इस टीम में मार्लन सैमुएल्स, सुनील नारेन, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, क्रेग ब्रैथवेट, सुलेमान बेन, जॉनसन चार्ल्स, जोनाथन कार्टर, शैनन गेब्रियल, अल्ज़ारी जोसेफ, ईविल लुईस और एश्ली नर्स को मौका दिया गया है। ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के अलावा त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका की टीम भी हिस्सा लेगी। हालांकि श्रीलंका इस सीरीज को जीतने की परबल दावेदार है लेकिन वेस्टइंडीज की टीम चौंकाने वाले परिणाम ला सकती है। इसके अलावा अपने घर में ज़िम्बाब्वे भी एक-दो उलटफेर कर सकती है। 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक बुलावायो और हरारे में इस श्रृंखला के मुकाबले खेले जाएंगे। हर टीम एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेगी और टॉप की दो टीमों के बीच 27 नवम्बर को बुलावायो में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस श्रृंखला से पहले श्रीलंका की टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। पहला टेस्ट 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर और दूसरा टेस्ट 6-10 नवम्बर तक खेला जाएगा। ज़िम्बाब्वे की टीम अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर सभी को हैरान करना चाहेगी, हालांकि इस बात की उम्मीद काफी कम ही है क्योंकि श्रीलंका की टीम फिलहाल बढ़िया फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था। वहीँ ज़िम्बाब्वे ने हालिया दिनों में ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।