2018 आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी ऑलराउंडर जेसन होल्डर करेंगे। 4 मार्च से 25 मार्च तक जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर के मैच खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज की टीम को ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है। इसके अलावा ग्रुप की पांचवी टीम का फैसला 2018 के आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन दो के विजेता से होगा। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। टीम में क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स जैसे बड़े खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं कार्लोस ब्रैथवेट भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम का भविष्य इन खिलाड़ियों पर काफी कुछ निर्भर करेगा। इसके अलावा जादुई लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि किरोन पोलार्ड, सुनील नारेन, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ये खिलाड़ी उस वक्त पाकिस्तान सूपर लीग में हिस्सा ले रहे होंगे, इसलिए इन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। वेस्टइंडीज टीम की चयन समिति के प्रमुख कर्टनी ब्राउन ने खिलाड़ियों के चयन के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने उसी टीम को चुना है जो कि 2019 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम को क्वालीफाई करा सकती है। हमें खुशी है कि टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। हमें टीम में अनुभव और स्किल्स दोनों की जरुरत थी, इसलिए हमने ऐसी टीम चुनी। ब्राउन ने कहा कि हमने टीम के कुछ दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों से पूछा कि क्या वे इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। हमें खुशी है कि क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स जैसे खिलाड़ियों ने अपनी सहमति दे दी, जबकि किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारेन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सूपर लीग को प्राथमिकता दी। वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: जेसन होल्डर (कप्तान), जेसन मोहम्मद (उपकप्तान), देवेंद्र बिशू, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, एविन लेविस, निकिता मिलर, एश्ले नर्स, रोवमेन पावेल, किमार रोच, मार्लोन सैमुअल्स और केसरिक विलियम्स।