वेस्टइंडीज़ में खेली जा रही ट्राई सीरीज के छठें मैच में वेस्टइंडीज टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। प्रोटियाज़ ने वेस्टइंडीज को 139 रनों से हराया। उनकी बड़ी जीत में सबसे बड़ा योगदान लेग स्पिनर इमरान ताहिर और बल्लेबाज हाशिम अमला का रहा। ताहिर ने शानदार बॉलिंग करते हुए 7 विकेट झटके जोकि किसी भी साउथ अफ्रीकी बॉलर द्वारा वनडे मैच में लिए सर्वाधिक विकेट हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। उनके फैसले को गलत साबित करते हुए अफ्रीकी टीम ने धुंआधार बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 343 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी टीम की ओऱ से हाशिम अमला ने 110 और क्विंटन डीकॉक ने 71 रनों की पारी खेली। फैफ डू प्लेसिस ने 73, क्रिस मॉरिस ने 40, एबी डीविलियर्स ने 27 और डुमिनी ने 10 रनों का योगदान दिया। जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की ओऱ से जेरोम टेलर ने सबसे ज्यादा 72 रन लुटाए। सुनील नरेन और सुलेमान बैन के अलावा सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। 344 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करना वेस्टइंडीज की टीम के लिए आसान नहीं था। हालांकि उन्हें आंद्रे फ्लेचर और जॉनसन चार्ल्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इन दोनों ही बल्लेबाजों के अलावा कोई भी वेस्टइंडियन खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38 ओवर में 204 रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने घातक बॉलिंग करते हुए 45 रन देकर 7 विकेट लिए जबकि तबरेज शमसी ने 2 विकेट और वेन पार्नेल को 1 विकेट मिला। इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे में 7 विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन गए हैं। ट्राई सीरीज में 4-4 मैचों के बाद सभी टीमों की 2 जीत और 2 हार है। साउथ अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में पहले और ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर कायम है।