वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शिमरोन हिटमेयर की जगह कीमो पॉल को शामिल किया है। हिटमेयर इस समय बीमार चल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है। हिटमेयर इस महीने बांग्लदेश के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। वेस्टइंडीज टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा, "हिटमेयर आगे जाकर हमारी प्लालिंग का हिस्सा हैं और अभी हम चाहते हैं कि वो पूरी तरह से फिट होकर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करे।" कीमो पॉल ने वेस्टइंडीज के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन वो अपने देश के लिए 4 टी20 और 4 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं। 4 एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 25 की औसत और 3.94 की इकोनमी रेट से 5 विकेट लिए हैं। पॉल आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए लॉर्ड्स में चैरिटी के लिए वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ हुए मैच में खेले थे। उस मैच में उन्होंने 3 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज की टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हैं। मेजबान टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को 226 रनों से हराया था, तो सेंट लूसिया में हुए दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब हुई थी। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे टेस्ट में काफी विवाद भी हुआ था। श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल के ऊपर बॉल टैंपरिंग का आरोप सिद्ध हुआ था, जिसके कारण आईसीसी ने उनके ऊपर एक मैच का बैन लगाया था। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल से बारबाडोस में खेला जाएगा। यह एक डे-नाइट मैच होगा और पहली बार वेस्टइंडीज में डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन कराया जाएगा। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।