ENGvWI: एकमात्र टी20 के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित

इंग्लैंड के खिलाफ 16 सितम्बर को होने वाले एकमात्र टी20 के लिए वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम में ऑफ़ स्पिनर एश्ले नर्स की वापसी हुई है। उन्होंने अपना अंतिम टी20 जनवरी 2015 में खेला था। सैमुएल बद्री की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा भारत के खिलाफ जुलाई में खेले गए टी20 वाली वेस्टइंडीज टीम को ही रखा गया है। चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउने ने कहा कि हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा समन्वय है, जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में अच्छी तरह ढल सकते हैं। भारत के खिलाफ सीरीज के अंत में जीतने के बाद हमारी उम्मीदें इस टीम से और ज्यादा प्रतियोगिता से खेलने की है। नर्स द्वारा खेले गए 4 टी20 मैचों में एब तक उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। उन्हें वेस्टइंडीज के 50 ओवर टीम का अहम गेंदबाज माना जाता है। पिछली बार वहां के क्षेत्रीय 50 ओवर टूर्नामेंट में नर्स ने सबसे अधिक विकेट झटके थे। इस वर्ष कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इस सीजन ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए उनका प्रदर्शन भी खराब ही रहा है। कैरेबियाई टीम के तूफानी खिलाड़ी क्रिस गेल ने भी इस वर्ष भारत के खिलाफ टी20 में वापसी की है। वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने विश्व क्रिकेट में टी20 में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे कर लिये हैं। टीम में किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, मार्लोन सैमुएल्स और जेरोम टेलर को भी शामिल किया गया है। क्रिस गेल फिलहाल कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वेस्टइंडीज ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में इंग्लैंड को हराकर सीरीज 1-1 पर समाप्त कराई थी। वेस्टइंडीज की टीम कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), रोंसफोर्ड बीटन, क्रिस गेल, एविन लेविस, जेसन मोहम्मद, सुनील नरेन, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, मार्लोन सैमुएल्स, एश्ले नर्स, जेरोम टेलर, चैडविक वॉल्टन (विकेटकीपर), केसरिक विलियम्स।