जिम्बाब्वे दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान

जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम पूरी वही है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेला था। जेसन होल्डर टीम के कप्तान होंगे। वेस्टइंडीज टीम के चयन समिति के चेयरमैन कर्टनी ब्राउन ने कहा कि ' चयन समिति ने उसी टीम को जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना है जिसने इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में कड़ी टक्कर दी थी। चयनकर्ता इस फैसले से खुश हैं। जिस तरह से कैरेबियाई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में प्रदर्शन किया वो काबिलेतारीफ है। इसलिए हमने यही टीम रखने का फैसला किया'। कर्टनी ने आगे कहा कि ' इंग्लैंड दौरे से टीम को काफी कुछ सीखने को मिला और व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ। टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हो रहा है और हम जिम्बाब्वे में उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हैं। आपको बता दें वेस्टइंडीज की टीम जिम्बाब्वे ए के खिलाफ 3 दिन का एक वार्म अप मैच खेलेगी जो कि 15 अक्टूबर से शुरु होगा। बुलावायो स्टेडियम में श्रृंखला के दोनों टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 21 अक्टूबर को शुरु होगा जबकि दूसरा मैच 2 नवंबर से शुरु होगा। गौरतलब है वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड से टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से भले ही हार गई थी, लेकिन उसने इंग्लिश टीम को कड़ी टक्कर दी थी। हेडिंग्ले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया था, ये पहली बार था जब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से इंग्लैंड में कोई टेस्ट मैच जीता था। उस मैच में शाई होप ने दोनों ही पारियों में शतक जड़ा था। वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, केमार रोश, देवेंद्र बिशू, रोश्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, माइग्यूल कमिंस, शेन डॉवरिक (विकेटकीपर), शैनन गेबरियल, शिमरन हिटमायर, काइले होप, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, किरेन पॉवेल और रेमन रेफर

Edited by Staff Editor