इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में सूपड़ा साफ़ होने के बाद वेस्टइंडीज की टी20 टीम में जेसन मोहम्मद को पहली बार चुना गया है। इस तीस वर्षीय खिलाड़ी ने इस महीने की शुरुआत में दो अर्धशतक बनाए हैं। कुछ बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में वे एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। 2016 के वर्ल्ड टी20 के बाद से क्रिस गेल ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। ड्वेन ब्रावो की चोट और आंद्रे रसेल के प्रतिबन्ध ने कैरेबियाई टीम के दो मुख्य ऑलराउंडर छीन लिये। वेस्टइंडीज के लिए अच्छी खबर तब आई जब शुक्रवार को किरोन पोलार्ड, सुनील नारायन, सैमुअल बद्री और लेंडल सिमंस को पाकिस्तान के खिलाफ 26 मार्च को शुरू हो रही चार टी20 मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिए टीम में जगह दी गई है। हालांकि अभी टीम दो मैचों के लिए घोषित हुई है लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने यह पुष्टि की है कि ये चारों खिलाड़ी सभी टी20 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। बाएं हाथ के स्पिनर वीरासैमी पर्मुअल को भी पहली बार टी20 क्रिकेट के लिए मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है। उन्होंने जनवरी और फरवरी में खेले गए 8 प्रथम श्रेणी मैचों में 12 विकेट झटके हैं। हाल ही में वन-डे टीम के नियमित सदस्य बनने वाले बल्लेबाज जोनाथन कार्टर को टीम में शामिल किया गया है जबकि शक्तिशाली हिटर रोवमैन को अभी टीम में जगह नहीं मिल पाई। मार्लोन सैमुअल, जेरोम टेलर और जैसन होल्डर का अनुभव उनके काम आ सकता है। हालाँकि होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए 2015 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 मार्च को बारबडोस में खेला जाएगा। टीम सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रेथवैट (कप्तान), जोनाथन कार्टर, आंद्रे फ्लेचर, जैसन होल्डर, एविन लेविस, जैसन मोहम्मद, सुनील नारायन, वीरासैमी पर्मुअल, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, मार्लोन सैमुअल, लेंडल सिमंस, जेरोम टेलर, चैडविक वाल्टन, केस्विक विलियम्स।