पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ चयन

पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने यूएई में होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय इस टीम की कप्तानी तेज़ गेंदबाज जेसन होल्डर के हाथों में होगी। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जो 14 खिलाड़ी खेले थे, उस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और 15वें खिलाड़ी के तौर पर स्पिनर जोमेल वैरिकन को शामिल किया गया है। 15 सदस्यीय इस टीम में विकेटकीपर शेन डाऊरिच के साथ 7 बल्लेबाज शामिल हैं। टीम में तीन ऑलराउंडर शामिल हैं और पांच गेंदबाजों को मौका दिया गया है। बल्लेबाजों में उप-कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के अलावा जर्मेन ब्लैकवुड, डैरेन ब्रावो, शाई होप, लीओन जॉनसन और मार्लन सैमुएल्स शामिल हैं। ऑल राउंडर के तौर पर कप्तान होल्डर के अलावा रॉस्टन चेस और कार्लोस ब्रेथवेट को टीम में मौका दिया गया है। गेंदबाजों में मिगुएल कमिंस, अल्जारी जोसेफ, देवेन्द्र बिशू, जोमेल वैरिकन और शैनन गेब्रियल टीम में मौजूद हैं। वेस्टइंडीज की टीम अपने पिछले टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ अपने घर में 2-0 से हार गई थी। अब उनके सामने टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर मौजूद पाकिस्तान को हराने की चुनौती होगी जो काफी मुश्किल है। भारत के खिलाफ एक टेस्ट वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करके ड्रॉ करवाया था, वहीँ चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को काफी बढ़िया प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो टॉप की टीम उनका वाइटवॉश कर सकती है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 13-17 अक्टूबर तक दुबई में, दूसरा टेस्ट 21-25 अक्टूबर तक अबू धाबी में और तीसरा एवं आखिरी टेस्ट 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक शारजाह में खेला जाएगा। फिलाहल वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है जिसमें वो दो मैचों के बाद 0-2 से पीछे है। इसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। वेस्टइंडीज की टीम एक दो दिवसीय और एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी।

Edited by Staff Editor