अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस साल जून में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जहां वो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और तीन टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के अलावा आईसीसी के एक पूर्ण सदस्य के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली पूर्ण सीरीज होगी। दोनों देशों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज जून के पहले हफ्ते से खेली जाएगी जो 2 जून से 14 जून तक आयोजित होगी। दिलचस्प बात यह है कि जब वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच सीरीज खेली जा रही होगी, तब उसी अंतराल में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा होगा, जो विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच 1 जून से खेली जाएगी। आपको बताते चलें कि 2014 से वेस्टइंडीज ने एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है। जिसकी वजह से वो इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आयोजित होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में सबसे पहले तीन टी20 मैच खेले जाएंगे, जहां सीरीज के तीनों ही मैच वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आयोजन किया जाएगा। जहां सीरीज के तीनों ही मैच सैंट लूशिया में खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के तीनो मैच क्रमशः 2,3 और 5 जून तथा एकदिवसीय सीरीज के तीनों मैच क्रमशः 9, 11 और 14 जून को खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट प्रबंधक रोलैंड होल्डर ने कहा " यह सीरीज हमारे लिये बेहद ख़ास है, जिससे कि वेस्टइंडीज इस सीरीज को जीतकर आईसीसी रैंकिंग में बेहतर स्थान प्राप्त कर सके, साथ ही 2019 में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्वकप में अपनी जगह बना सके" अगर वेस्टइंडीज की आईसीसी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग पर नज़र डाली जाए तो इस वक़्त वो 84 अंकों के साथ नौंवें पायदान पर बना हुआ है। इसके बाद 10वें पायदान पर अफगानिस्तान है जिसके 53 अंक हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच कभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, जहां इन दोनों के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। इससे पहले दोनों देश पिछले साल आयोजित हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्वकप के एक लीग मैच में टकरा चुके हैं, जहां अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रनों से पराजित किया था।