वेस्टइंडीज पहली बार अपने देश में श्रीलंका के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेगी

Rahul

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच इस साल जून में ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट मैच का आयोजन करने का फैसला लिया गया है। दोनों ही टीमें बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में 23 जून से दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलेंगी। इस खबर की जानकारी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक प्रेस रिलीज़ में दी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टेस्ट इतिहास में अपना तीसरा डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेगी, तो श्रीलंकाई टीम का यह दूसरा डे-नाईट टेस्ट मैच होगा। श्रीलंका ने पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच खेला था, जिसमें टीम को जीत प्राप्त हुई थी। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट मैचों की जगहों को चुन लिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम 10 साल बाद कैरिबियाई दौरे पर जा रही है। आखिरी बार साल 2008 में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड डे-नाईट टेस्ट मैच को पहला या आखिरी करने पर विचार विमर्श कर रहा था और अंतिम में उन्होंने सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच करने का फैसला लिया है। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन किया जायेगा। इस सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम कैरिबियाई दौरे पर एक अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेगी। अभ्यास मैच 30 मई से 1 जून के बीच में ब्रायन लारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा। इसके बाद टेस्ट सीरीज का पहला मैच 6 से 10 जून के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में, दूसरा मैच 14 से 18 जून के बीच सैंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर और अंतिम मैच 23 से 27 जून के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच के रूप में बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जायेगा। फ़िलहाल श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है और पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा था, तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम अगले महीने शुरू हो रहे 2019 विश्व कप के क्वालीफायर की तैयारियों में जुटी हुई है।