एंटिगा टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम ने मेहमान बांग्लादेश पर शिकंजा कस दिया है। मेहमान टीम पर पारी से हारने के खतरा मंडरा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 62 रन रन बनाए। ममुदुल्लाह 15 और नुरुल हसन 7 रन बनाकर क्रीज पर है। अभी भी वे उन्हें पारी से हार बचाने के लिए 301 रनों की जरुरत है। दूसरे दिन पहली पारी में 201/2 के स्कोर से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 406 रन बनाकर आउट हुई। क्रेग ब्रैथवैट शतक बनाकर 121 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद शाई हॉप ने 67 रनों की पारी खेली। निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए जेसन होल्डर और केमार रोच ने भी 33-33 रनों की उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 400 के पार पहुँचाया। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन और अबु जायद ने 3-3 विकेट अपने नाम किये और कैरेबियाई टीम को पहली पारी के आधार पर 363 रनों की बड़ी बढ़त प्राप्त हुई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश की टीम को शैनन गैब्रियल ने टिकने नहीं दिया। उन्होंने तमीम इकबाल को 13 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद लिटन दास (2), मोनिमुल हक़ (0), मुशफिकुर रहीम (8) को भी उन्होंने होल्डर के साथ मिलकर पवेलियन भेज दिया। इस समय कुल स्कोर 36 रन था। शाकिब अल हसन भी ज्यादा देर नहीं टिके और 12 रन बनाकर चलते बने। दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश की टीम 6 विकेट पर 62 रन बनाकर पारी से हारने के कगार पर खड़ी थी। गैब्रियल ने 4 और जेसन होल्डर ने 2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर बांग्लादेश: 43/10, 62/6 वेस्टइंडीज पहली पारी: 406/10