इंग्लैंड की पहले टी20 में शानदार जीत, डेनियल व्याट ने धुआंधार पारी खेल मुकाबले को किया एकतरफा 

डेनियल व्याट ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली
डेनियल व्याट ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली

इंग्लैंड महिला टीम (England Womens Team) ने एंटीगुआ में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना पाई। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को डेनियल व्याट (Danielle Wyatt) की धुआंधार पारी की बदौलत 12.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। सिर्फ 19 रन तक ही तीन विकेट गंवाकर वेस्टइंडीज की टीम काफी मुश्किल में आ गई। कायसा नाइट और आलिया एलेन अपना खाता तक नहीं खोल पाईं। मिडिल ऑर्डर में रशादा विलियम्स ने जरूर 23 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इसके बाद निचले क्रम में शिनेल हेनरी ने 22 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से लॉरेन बेल ने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए।

डेनियल व्याट ने 34 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रनों की नाबाद पारी खेली

टार्गेट का पीछा करने में इंग्लैंड टीम को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। डेनियल व्याट ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। सोफिया डंकले ने 21 गेंद पर 25 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल थे। वहीं डेनियल व्याट ने सिर्फ 34 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। लॉरेन विनफील्ड हिल 15 रन ही बना पाईं। उनके और व्याट के बीच दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज ने सात गेंदबाजों का प्रयोग किया लेकिन कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाईं। इंग्लैंड टीम के दोनों ही विकेट रन आउट के तौर पर गिरे और गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment