इंग्लैंड ने लगातार दूसरे वनडे में भी वेस्टइंडीज को 142 रनों से हराया, गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन

इंग्लैंड की टीम ने एक और जबरदस्त जीत हासिल की
इंग्लैंड की टीम ने एक और जबरदस्त जीत हासिल की

इंग्लैंड महिला टीम (England Womens Team) ने वेस्टइंडीज को एंटीगुआ में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 142 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड महिला टीम ने 48.1 ओवर में 260 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स 70 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की महिला टीम 31.3 ओवर में 118 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टैमी ब्यूमोंट और एमा लैम्ब की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। ब्यूमोंट ने 21 और एमा लैम्ब ने 25 रनों की पारी खेली। सोफिया डंकले ने मिडिल ऑर्डर में 57 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद टीम ने 175 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोंस ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। एमी जोन्स ने 63 गेंद पर 8 चौके की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान हेली मैथ्यूज ने 50 रन देकर 3 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह से हुई धराशायी

टार्गेट का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम सिर्फ 8 रन पर ही 4 विकेट गंवाकर काफी दबाव में आ गई। टॉप ऑर्डर की तीन बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहीं। महज 28 रनों तक ही आधी टीम पवेलियन में थी। रशादा विलियम्स ने 80 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। आठ बल्लेबाज तो ऐसी रहीं जो दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाईं। इंग्लैंड की तरफ से लॉरेन बेल ने 4 विकेट लिए।

आपको बता दें कि पहले वनडे मैच में भी इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 142 रनों से ही हराया था।

Quick Links