इंग्लैंड महिला टीम (Enland Womens Team) ने बारबाडोस में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies Womens Team) को 16 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की महिला टीम 8 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली डेनियल व्याट ने इस मैच में 19 गेंद पर 20 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने 43 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। कप्तान हीथर नाइट 14 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके बाद निचले क्रम में माइया बुशीर ने 15 गेंद पर 24 और सारा ग्लेन ने 3 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाकर टीम को 141 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान हीली मैथ्यूज ने सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाईं
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। 50 रन तक पांच विकेट गंवाकर टीम मुश्किलों में आ गई और इसके बाद वापसी कर ही नहीं पाई। टॉप ऑर्डर के मुकाबले निचले क्रम की बल्लेबाजों ने जरूर ज्यादा डटकर मुकाबला किया लेकिन कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं रही जो ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिला पाए। लगातार विकेट गंवाने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड की तरफ से शार्लोट डीन ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा लॉरेन बेल ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाई।