इंग्लैंड (England Womens Team) ने एंटीगुआ में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी मेजबान वेस्टइंडीज को 151 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में 256 रन ही बना सकी। हालांकि जवाब में वेस्टइंडीज की महिला टीम 37.3 ओवर में सिर्फ 105 रन पर ही सिमट गई। नताली सीवर को उनके बेहतरीन ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। एमा लम्ब और टैमी ब्यूमोंट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में 63 रनों की साझेदारी की। एमा लम्ब ने 29 रन बनाए और टैमी ब्यूमोंट ने 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में नताली सीवर ने पारी को संभाला और 69 गेंद पर 10 चौके की मदद से 85 रनों की जबरदस्त पारी खेली। निचले क्रम में डेनियल व्याट ने 41 गेंद पर 35 और एमी जोन्स 31 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहीं। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान हीली मैथ्यूज और एस सेलमान ने 3-3 विकेट लिए।
सोफी एक्लस्टोन और नताली सीवर ने की घातक गेंदबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी एक बार फिर से फ्लॉप रही। पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन उसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टीम ने 57 रन के स्कोर पर ही लगातार तीन विकेट गंवा दिए और 65 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। कप्तान हीली मैथ्यूज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। हालांकि इसके अलावा बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहीं। कई बल्लेबाज ऐसी रहीं जो दहाई के आंकड़े को भी हासिल नहीं कर पाईं। इंग्लैंड वुमेंस की तरफ से सोफी एक्लस्टोन ने सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं नताली सीवर ने गेंदबाजी में भी 2 विकेट चटकाए।