लगातार चौथे टी20 मुकाबले में भी इंग्लैंड की जीत, गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन

शार्लोट डीन ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया
शार्लोट डीन ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया

इंग्लैंड महिला टीम (England Womens Team) ने बारबाडोस में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भी मेजबान वेस्टइंडीज को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 16 ओवरों में सिर्फ 82 रन बनाकर ही सिमट गई। शार्लोट डीन को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस (20 रन एवं 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 15 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। विनफील्ड हिल एक रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद सोफिया डंकले ने 32 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। नताली सीवर ने भी 15 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने 15 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। हालांकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान हीदर नाइट और माइया बुशीर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं लेकिन निचले क्रम में कैथरिन ब्रन्ट ने 20 गेंद पर नाबाद 24 और शार्लोट डीन ने 18 गेंद पर 20 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

इंग्लैंड की गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज को समेटा

टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप रही। कप्तान हैली मैथ्यूज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। इसके बाद आलिया एलेन और रशादा विलियम्स अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। वहीं बाकी बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं। एफी फ्लेचर 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से लॉरेन बेल ने 3 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लिए। सोफी एक्लेस्टोन ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 और शार्लोट डीन ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment