इंग्लैंड महिला टीम (England Womens Team) ने बारबाडोस में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भी वेस्टइंडीज (West Indies Womens Team) को हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 16.2 ओवर में सिर्फ 43 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड महिला टीम ने इस टार्गेट को 5.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। कैरेबियाई टीम ने 9 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। कप्तान हीली मैथ्यूज 8 रन बनाकर आउट हो गईं और इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और 16 रन तक 5 और 30 रन तक 8 विकेट वेस्टइंडीज ने गंवा दिए। टीम की 10 बल्लेबाज ऐसी रहीं जो दहाई का आंकड़ा तक हासिल नहीं कर पाईं। केवल देनाबा जोसेफ ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए और यही वजह रही कि पूरी टीम 16.2 ओवर में 43 रन बनाकर सिमट गई।
इंग्लैंड की गेंदबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से फ्रेया डेविस और डेविड्सन रिचर्डस् ने 3-3 विकेट लिए। फ्रेया डेविड ने 2.2 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं डेविड्सन रिचर्डस् ने 2 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट लिए और यही वजह रही कि वेस्टइंडीज की टीम इतने कम स्कोर पर आउट हो गई।
टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। टीम ने डेनियल व्याट और सोफिया डंकले के विकेट जरूर गंवाए लेकिन नताली सीवर ने 12 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड ने सिर्फ 5.3 ओवरों में ही टार्गेट को हासिल कर लिया और सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया।