2011 वेस्टइंडीज दौरे के दौरान ईशांत शर्मा का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। उन्होंने सीरीज में कुल 20 विकेट लिए थे। वह दूसरे टेस्ट में बहुत ही शानदार फॉर्म में थे। दूसरे टेस्ट में भारत की पारी 201 रन पर सिमट गई थी, फिर ईशांत के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 190 रन पर ऑलआउट कर दिया था। विंडीज के बल्लेबाज शर्मा की उछाल और स्विंग के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए। शर्मा ने ओपनर एड्रियन बराथ, रामनरेश सरवन, देवेन्द्र बिशु, डैरेन सैमी, रवि रामपॉल और फिडेल एडवर्ड्स को शिकार बनाया था। भारत को 11 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी, लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। भारतीय टीम जीत दर्ज करने से चूक गई।
Edited by Staff Editor