West Indies vs India 2016 : मेजबान ने टेस्ट सीरीज के लिए किया 12 सदस्यीय टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। मेजबान टीम ने अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन को टीम में शामिल नहीं किया है। अनकैप्ड बल्लेबाज ऑलराउंडर रोस्टन चेस को टीम में जगह दी गई है जबकि लिओन जॉनसन की वापसी हुई है। 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 42।87 की औसत के अलावा चेस अपनी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से उपयोगी योगदान भी देते हैं। शेनन गैबरियल और कार्लोस ब्रैथवेट कप्तान जेसन होल्डर के साथ तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि लेग-स्पिनर देवेन्द्र बिशु 12 सदस्यीय टीम में जगह हासिल करने में कामयाब हुए हैं। कई नए चेहरों को टीम में जगह देने वाली वेस्टइंडीज की टीम मध्यक्रम में अनुभवी डैरेन ब्रावो और मार्लोन सैमुएल्स पर काफी हद तक निर्भर है। हालांकि चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले शाए होप को मौका नहीं दिया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल तेज गेंदबाज मिगुएल कमिंस और स्पिनर जोमेल वॉरिकन को भी मौका नहीं दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन करने के बावजूद ओपनर राजेंद्र चंद्रिका अपनी जगह कायम रखने में सफल हुए हैं। क्रैग ब्रैथवेट के अंतिम एकादश में शामिल होने की पूरी संभावना है, जिसके बाद देखना रोमांचक होगा कि लिओन जॉनसन को ऊपरीक्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा या नहीं। जेर्मेन ब्लैकवुड की आक्रामक स्ट्रोक खेलने की आदत को देखते हुए मध्यक्रम में जगह मिलना लगभग तय है। इस बीच, विकेटकीपर दिनेश रामदीन को बाहर करने का मतलब 24 वर्षीय शेन डाउरिच को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ दिन पहले ही रामदीन ने ट्विटर पर टीम से अपने बाहर होने की खबर प्रशंसकों से साझा की थी। तब उन्होंने चयनकर्ताओं के नए चेयरमैन कोर्टनी ब्राउन पर टीम से बाहर किए जाने के आरोप लगाए थे। जेरोम टेलर का टेस्ट से संन्यास एक प्रेस विज्ञप्ति में, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्लूआईसीबी) ने जानकारी दी है कि तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने का फैसला किया। हालांकि वह छोटे प्रारूपों के लिए उपलब्ध रहेंगे। मगर उनकी गैरमौजूदगी टीम के संघर्षरत तेज गेंदबाजी विभाग की मुश्किलों में इजाफा कर सकती है। 2003 में पदार्पण करने वाले टेलर ने 46 टेस्ट में 34।46 की औसत से 130 विकेट लिए। अपनी गति और निरंतर लेंथ के लिए मशहूर टेलर को हाल ही में संपन्न ट्राईएंगुलर वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में बाहर कर दिया गया था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 जुलाई से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। टीम इस प्रकार है : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट (उप-कप्तान), देवेन्द्र बिशु, जेर्मेन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रिका, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), शेनन गैबरिएल, लिओन जॉनसन, मार्लोन सैमुएल्स

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now