वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने विराट कोहली की आक्रामकता की जमकर तारीफ की। वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में मिली करारी हार पर बोलते हुए बिशप ने कहा कि दोनों ही टीमों के बीच टैलेंट में काफी अंतर है, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज को सीरीज के आने वाले मैचों में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। बिशप ने कहा, "विराट कोहली की आक्रामकता उनकी कप्तानी में साफ दिखाई देती है। आगे आने वाले समय विराट कोहली कप्तानी के बारे में और नई चीजें सीखेंगे। मैंने अब तक जितनी भी उनकी कप्तानी देखी है, मैं उससे काफी प्रभावित हूं"। विराट कोहली द्वारा करियर की पहली डबल सैंचुरी लगाए जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे काफी खुशी है कि विराट कोहली ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत आक्रामकता के साथ खेलता है। भारतीय टीम अभी वही कर रही है, जो उसे करना चाहिए"। "भारत एक अच्छी टीम है और वो टेस्ट में नंबर 2 है। टीम पिछले काफी समय से अच्छा कर रही है। ये नंबर 2 और नंबर 8 टीम के बीच मैच है, जिसमें क्वालिटी का अंतर साफ देखा जा सकता है। विराट कोहली के अलावा रविचंद्रन अश्विन के शानदार ऑलराउंड खेल की बदौलत भारत को जीतने में आसानी हुए। अश्विन के बारे में बोलते में हुए बिशप ने कहा, "सभी टीमों को ऐसे खिलाड़ियों की तलाश हैं, जो अच्छी बैटिंग के साथ बॉलिंग भी कर सकें। इंग्लैंड के पास बैन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी हैं। अगर अश्विन के रिकॉर्ड के वेस्टइंडीज के अलावा दूसरी टीमों के खिलाफ देखा जाए तो वो ज्यादा अच्छा नहीं है"। इयान बिशप का मानना है कि अगर वेस्टइंडीज टीम को सीरीज में वापसी करनी है तो उन्हें ऐसी पिचें बनानी होंगी, जो घरेलू टीम की स्ट्रैंथ के हिसाब से हों।