IND vs WI 2016: तीसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज़ ने राजेंद्र चंद्रिका को किया बाहर, होप को दिया मौक़ा

भारत के ख़िलाफ़ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में अब तक पूरी तरह फ़्लॉप चल रहे राजेंद्र चंद्रिका को तीसरे टेस्ट के लिए बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह भारत के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज़ शाई होप को मौक़ा दिया गया है। 22 वर्षीय इस दाएं के बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड प्रथम श्रेणी में भी शानदार रहा है, होप ने भारत के ख़िलाफ़ पहले अभ्यास मैच में नाबाद 118 रनों की पारी खेली थी। राजेंद्र चंद्रिका के लिए ये दौरा बेहद निराशाजनक रहा है, उनके बल्ले से 4 पारियों में 16, 31, 5 और 1 रन आए हैं। तीसरा और अहम टेस्ट मैच सेंट लुसिया में 9 अगस्त से खेला जाएगा, जिसे जीतकर कैरेबियाई टीम की नज़र सीरीज़ में वापसी करने पर होगी। पहले टेस्ट में पारी और 92 रनों से शर्मनाक हार झेलने के बाद, जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट में रॉस्टन चेज़ के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मेज़बान टीम ने टेस्ट ड्रॉ करा लिया था। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया अभी भी 1-0 से आगे चल रही है, और सेंट लुसिया में जीत दर्ज कर सीरीज़ पर कब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगी। इसी को देखते हुए वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने इस युवा खिलाड़ी को मौक़ा दिया है। होप ने पिछली तीन पारियों में दो शतक लगाए हैं, और इस खिलाड़ी से वेस्टइंडीज़ को काफ़ी उम्मीदें होंगी। भारतीय गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ शतक जड़ने वाले होप की कोशिश होगी कि इस प्रदर्शन को टेस्ट में भी दोहराएं। तीसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट (उप-कप्तान), देवेंद्र बिशू, जर्मेन ब्लैकवूड, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरन ब्रावो, रॉस्टन चेज़, मिगुएल कमिंस, शेन डॉरिच, शैनन गैब्रियल, शाई होप, लिओन जॉन्सन, अलज़ारी जोसेफ़, मार्लोन सैमुअल्स

Edited by Staff Editor