वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में पहले टेस्ट के पहले दिन 84 रन की पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर शिखर धवन ने कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले का उनमें विश्वास बरकरार रखने के लिए शुक्रिया अदा किया। अपने जोड़ीदार मुरली विजय के जल्दी आउट होने के बावजूद धवन ने क्रीज पर जमने का समय लिया और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की। पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले तक शिखर धवन की जगह पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। उनकी जगह तीसरे ओपनर लोकेश राहुल को मौका देने की बातें जोरों पर थी। राहुल ने आईपीएल 2016 और पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। कर्नाटक के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ दोनों अभ्यास मैचों में अर्धशतक भी जमाए थे। कुंबले और कोहली से मिले समर्थन के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, 'मेरा मानना है कि अगर किसी भी खिलाड़ी को कप्तान और कोच का समर्थन प्राप्त है तो उसे काफी विश्वास मिलता है। यह मायने रखता है और आपको अपने आप पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विश्वास रखना होता है।' 30 वर्षीय बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि ओपनिंग करना कितना कठिन होता है क्योंकि गेंदबाज ऊर्जा से लबरेज होता है, उन्होंने साथ ही बताया कि वह भाग्यशाली रहे कि पारी की शुरुआत में शेनन गेब्रियल के खतरनाक स्पेल में अपना विकेट नहीं गंवा बैठे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'ओपनिंग सबसे कठिन काम है और आपको ताजे विकेट पर नई गेंद का सामना करने के लिए बड़े दिल की जरुरत है। गेंदबाज भी पूरी ऊर्जा के साथ गेंदबाजी करता है और एक ओपनर के रूप में आपकी तकनीक भी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि आपको कई गेंदें खाली छोड़ना होती है जिसके लिए धैर्य की जरुरत है।' उन्होंने साथ ही बताया, 'मध्यक्रम का काम भी आसान नहीं है, लेकिन नई गेंद की अपनी चुनौती होती है। विजय बहुत ही तेज और अच्छी गेंद पर आउट हुए। मैं भाग्यशाली रहा क्योंकि गेब्रियल शानदार गेंदबाजी कर रहे थे।' धवन निराश होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 84 रन बनाए और शतक के करीब थे। देवेन्द्र बिशु की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने से चूकने पर एलबीडब्लू आउट हो गए। उन्होंने कहा, 'मैं आउट होने पर काफी निराश था क्योंकि क्रीज पर जम चुका था और अच्छे रन बना रहा था। मैं शतक के करीब था। खैर, उसी समय इस बात से खुश भी था कि दौरे की शुरुआत अच्छी तरह की और आगे इसे जारी रखने का प्रयास करूंगा।' भारतीय ओपनर ने इसके साथ ही कोहली की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की बताया की उन्होंने कप्तान की पारी का खूब आनंद उठाया। धवन ने कोहली के साथ तीसरे विकेट लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी की। कोहली दिन की समाप्ति पर 143 रन बनाकर नाबाद थे। धवन ने कहा, 'कोहली ने शानदार पारी खेली और शतक बनाने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे। उम्मीद है कि वह इसी तरह दोहरा शतक पूरा करेंगे। उनके साथ बल्लेबाजी करते समय मजा आया। विराट को सामने से बल्लेबाजी करते देखने में अच्छा लगता है। वह गेंद पर बहुत अच्छे से टाइमिंग करके शॉट जमाते है।'