भारतीय महिला टीम ने सेंट लूसिया मे खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज महिला टीम को 10 विकेट से हराया। इसी के साथ मेहमान टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई हैं। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 103-7 का स्कोर ही बना पाईं, जिसे भारतीय टीम ने 11वें ओवर में हासिल कर लिया। दीप्ति शर्मा को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले वेस्टइंडीज महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत एक फिर खराब रहीं और उन्होंने 15 के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से हेली मैथ्यूज और नेशन ने मिलकर 34 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास किया और 49 के स्कोर पर मैथ्यूज (23) का विकेट गिरा। इसके बाद नेशन (32) ने नताशा मैकलीन (17) के साथ 32 रन जोड़ते हुए पारी को आगे लेकर गईं। हालांकि दीप्ति शर्मा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के उपर शिकंजा कसा और लगातार विकेट हासिल किए और अंतिम ओवरों में उन्हें तेजी से रन बनाने से रोका। अंत में विंडीज की टीम 103 का स्कोर ही बना पाईं। नाइट (8) और आलिया एलिनी (1) नाबाद रहीं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, तो राधा यादव, पूजा और शिखा पांडे को एक-एक विकेट मिला।
104 रनों का पीछा करने उतरीं भारतीय टीम को शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। शैफाली वर्मा ने आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी की और सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। शैफाली भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी हैं। उनसे तेज अर्धशतक (24 और 25 गेंदों) में स्मृति मंधाना ने लगाए हैं। वर्मा को मंधाना का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने नाबाद रहते हुए भारत को 10 विकेट से जीत दिलाईं। मंधाना ने 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 * रन बनाए, तो शैफाली ने 35 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69* रन बनाए।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्टइंडीज- 103-7
भारत- 104-0
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं