भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ में अब सिर्फ़ कुछ घंटे ही बचे हैं, गुरुवार को एंटीगुआ में खेला जाएगा पहला टेस्ट। भारत के वेस्टइंडीज़ दौरे की जब यादों में हम जाते हैं तो 1970-80 का दशक कभी नहीं भूल पाते। जब वेस्टइंडीज़ पेस बैट्री और उछाल भरी पिच पर खेलना किसी इम्तेहान से कम नहीं होता था।
हालांकि अब न वेस्टइंडीज़ की पिचें वैसे रह गई हैं, और न ही वेस्टइंडीज़ के पास अब वैसे गेंदबाज़ हैं। वेस्टइंडीज़ अब पूरी तरह से बदल चुका है, परिस्थिति और टीम के साथ साथ पिच का मिज़ाज़ भले ही बदल गया हो लेकिन वहां रन बनाना अभी भी एक उपलब्धि माना जाता है।
भारतीय बल्लेबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ में कई शानदार और मैच जिताऊ पारियां खेली हैं, उन्हीं में से 5 बेहतरीन पारियां आपके सामने लेकर हम आए हैं:
#1 सुनील गावस्कर - 220
साल 1971, एक ऐसा साल जो कई मायनों में टीम इंडिया के लिए एक अलग पहचान लेकर आया। भारत ने पहली बार मज़बूत वेस्टइंडीज़ को उन्हीं के घर में हराया था, जिसके बाद पूरी दुनिया में भारतीय क्रिकेट टीम की वाहवाही होने लगी थी।
इस सीरीज़ में पहली बार सुनील गावस्कर को दुनिया ने देखा था, 21 वर्षीय गावस्कर ने अपनी डेब्यू सीरीज़ में ही 5 मैचों में 774 रन बना डाले थे। भारत 5 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बनाए हुए था और आख़िरी टेस्ट में सभी की नज़रे भारतीय टीम पर थी।
अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत चुके लिटिल मास्टर की रनों की भूख अभी भी ख़त्म नहीं हुई थी। उन्होंने कुछ ख़ास बड़े मौक़े के लिए बचा कर रखा हुआ था, सुनील गावस्कर ने इस निर्णायक टेस्ट की पहली पारी में 124 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में शानदार 220 रन की पारी खेलते हुए मैच ड्रॉ कराते हुए भारत को सीरीज़ में जीत दिला दी।
1971 में सुनील गावस्कर की 220 रनों की पारी आज तक वेस्टइंडीज़ की धरती पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर है।