#2 दिलीप सरदेसाई अगर गावस्कर वेस्टइंडीज़ में चर्चा के केंद्र बने तो, दिलिप सरदेसाई ने आराम आराम से लेकिन एक असरदार भूमिका में नज़र आए। सरदेसाई ने सीरीज़ के पहले ही मैच में 212 रनों की पारी खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को एक शानदार शुरुआत दिला दी थी। सरदेसाई की ये पारी बेहद नाज़ुक मौक़े पर आई थी, भारत की 5 विकेट 75 रनों पर गिर गई थी और वहां से 212 रनों की पारी खेलते हुए इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला था। सुनील गावस्कर ने भी दिलीप सरदेसाई की उस पारी की ख़ूब तारीफ़ की थी और कहा था उस पारी की बदौलत हम सभी को एक साहस मिला और भारत ने मोमेंटम हासिल कर लिया था। सरदेसाई की उस पारी में वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ों को उन्हीं की शैली में जवाब मिला था।
Edited by Staff Editor