WIvIND: वेस्टइंडीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों की 5 बेहतरीन पारियां

sunnyg-1468937073-800

#3 वसीम जाफ़र - 212 jaffer-1468937178-800 भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार टीम इंडिया के इस दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ के नाम भी वेस्टइंडीज़ की सरज़मीं पर दोहरा शतक है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वसीम जाफ़र ने कई शानदार पारियां खेलीं लेकिन उन्हें वह मुक़ाम हासिल नहीं हो पाया, जिसके वह हक़दार थे। टेस्ट क्रिकेट की 58 पारियों में 34.10 की औसत से रन बनाते हुए जाफ़र के नाम दो दोहरे शतक हैं, हालांकि उनकी प्रतिभा को ये आंकड़े सही रूप में नहीं दर्शा पाते हैं। एंटीगुआ टेस्ट की दूसरी पारी में जाफ़र ने 212 रन बनाए थे, जो उनके करियर को समझने के लिए बेहतरीन उदाहरण है। भारत वेस्टइंडीज़ से 130 रन पीछे चल रहा था, और टीम इंडिया पर भारी दबाव था। लेकिन जाफ़र ने इस दबाव का शानदार जवाब दिया और दोहरा शतक लगाते हुए भारत को संकट से निकालते हुए मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था। दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज़ की लाजवाब पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने 392 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था और कैरेबियाई टीम के 9 विकेट भी गिरा दिए थे। लेकिन किसी तरह से मेज़बानों ने वह टेस्ट ड्रॉ करा लिया था।

App download animated image Get the free App now